Posts

Showing posts from January, 2024

द केयर ऑफ ह्यूमैनिटी की ओर से गरीबों को कंबल वितरित किया गया

Image
आज होली कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में दा केयर ऑफ ह्यूमैनिटी द्वारा कंबल वितरित किया गया। जिसमें शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। संस्था के संयोजक शाहिद हुसैन ने शहर के उप मेयर सलाउद्दीन अहसन, शिक्षाविद राजीव कांत मिश्रा , हबीबपुर थाना प्रभारी श्वेता सिन्हा, जिला एथलीट एसोसियेशन के उपाध्यक्ष नसर आलम को इस कंबल वितरित समारोह में आमंत्रित किया। इन्होंने अपने वक्तव्य से समाज को सम्बोधित किया। संस्था के सदस्यों ने इस कार्यक्रम को बहुत सुचारू रुप से संचालित किया और कार्यक्रम सफल बनाया उसमें अफज़ल ,अरसलान, सद्दाम,एख़लाक,،साजिद,काज़िम क़ासमी, गुड्डू और संस्था के वरिष्ठ सदस्य महमूद शाज , शहबाज़ ख़ान इत्यादि की उपस्थिति दर्ज रही।