अंजुमन बाग व बहार, बरहपुरा में डा० मो० परवेज के नाम पचास खतूत पुस्तक का लोकार्पण
अंजुमन बाग व बहार, बरहपुरा में डा० मो० परवेज के नाम पचास खतूत पुस्तक का लोकार्पण 17 अगस्त 2025 अंजुमन बाग व बहार बरहपूरा भागलपुर के बैनर तले मो० शादाब आलम के आवास पर शायर जौसर अयाग की अध्यक्षता में डा० मो० परवेज के नाम पचास खतूत का लोकार्पण अंजुमन के महासचिव डा० मो० परवेज, मो० शादाब आलम, जौसर अयाग, डा० नैयर हसन, डा० हबीब मुर्शीद खॉ मुगेर विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के विभाध्यक्ष प्रो० शाहीद जमाल रजमी, डा० अरशद रजा, फेज रहमान, मो० ताजउददीन, सैयद शब्बीर अहमद जाफरी मजहर मोजाहिदी अनीस नजमी कमर तावों, मो० सहीम उददीन के हाथों हुआ। इस मौके पर मो० शादाब आलम ने कहा कि डा० मो० परवेज अंजुमन बाग व बहार के महासचिव और बरहपुरा भागलपुर के निवासी हैं। इनकी कई पुस्तकें मंजर ए आम पर आकर अदबी दुनिया में मशहूर हो चुकी है। नजीर फतेहपुरी ने डा० मो० परवेज के नाम पचास खतूत लिखा था जो आज किताबी शक्ल में आज मंजर ए आम पर आयी है जो हम लोगों के लिए बड़ी बात है। इस मुख्य अतिथि प्रो० शाहीद जमाल रजमी ने डा० मो० परवेज को मुबारकबाद पेश की और उर्दू खतूत के हवाले से मिर्जा गालीब, मौलाना अबुल कलाम आजाद अल्लामा...
Comments
Post a Comment