हवा हवाई सरकार है

बिहार के भागलपुर से शुरू हो सकती है घरेलू हवाई सेवा : सिंधिया 

(अब बहुत जल्द एक साहेब आएंगे। फोटो खिचाएंगे, और कहेंगे। हमने मंत्री से बात की है। हमने पहले भी पहल की थी। हमको क्रेडिट दो)
-------------------------
फिर एक भरोसा.....
भागलपुर से घरेलू हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद जगी है। सांसद अजय मंडल के नेतृत्व में हवाई जहाज संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिला। सिंधिया ने भागलपुर से हवाई सेवा शुरू करने को लेकर आश्वासन दिया है। एक माह में प्रक्रिया पूरी करने की बात कही है। समिति के सदस्यों ने मंत्रालय की तकनीकी टीम से भी मुलाकात की।
सफदरजंग स्थित केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय में 25 मिनट की मुलाकात में मंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले निजी विमान कंपनी को भागलपुर से घरेलू विमान उड़ाने के लिए बिड निकालकर आमंत्रित किया था लेकिन कोई बिड नहीं आया। अब फिर बिड निकालकर आमंत्रित किया जाएगा। निजी कंपनियों को सब्सिडी भी दी जाएगी। जिस विमान की सीटें नहीं भरेंगी, उसके नुकसान की भरपाई की जाएगी। 
मंत्री ने कहा कि 16 से 22 सीट वाले विमानों के उड़ान की व्यवस्था की जायेगी। उड़ान योजना में भागलपुर शामिल है। ऐसे में जगह मिले तो कोलकाता, दिल्ली जैसे बड़े शहरों के लिए बड़े विमान उड़ाया जा सकता है। मंत्री ने निजी सचिव से बात कर एक माह में प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया। 
कामरान हाश्मी

Comments

Popular posts from this blog

अंजुमन बाग व बहार, बरहपुरा में डा० मो० परवेज के नाम पचास खतूत पुस्तक का लोकार्पण

भागलपुर के उर्दू साहित्य प्रेमियों को बहुत याद आएंगे शादाब रज़ी

कैसे बने इज़हार अली से एस कुमार