नायक नहीं खलनायक हैं ये
फिल्मी दुनिया में हिम्मत और क़िस्मत का बोलबाला चलता है कब किस की किस्मत खुल जाए यह कोई नहीं कह सकता है ना ही यह किसी को पता है ऐसा ही कुछ भागलपुर के मोहल्ला शाहजंगी के रेहान खान के साथ भी पेश आ रहा है जो अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रहे हैं खलनायकी के क्षेत्र में।
नायक तो सभी बनते हैं आजकल, खलनायक कम लोग बनते हैं। भागलपुर में रेहान को लोग क्रिकेटर, बॉक्सर के रूप में जानते हैं।
शाहजंगी के रहने वाले हैं रेहान खान। जो इन दिनों फिल्मी दुनिया में प्रवेश पाने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं। रेहान खान ने दसवीं मुस्लिम हाई स्कूल भागलपुर से पास की और स्नातक टीएनबी कॉलेज से की।
इनके पिता का नाम मोहम्मद बशीरुद्दीन और माता का नाम फरजाना खातून है गौरतलब है कि इन्होंने तकरीबन 3 साल पहले अपने अपने कैरियर की शुरुआत की थी, जैसे हर कलाकार को आरंभ में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
रेहान खान ने भी कई परेशानियों का सामना किया लेकिन फिर धीरे-धीरे काम मिलना शुरू हो गया।
रेहान दर्जन भर टीवी शोज में अभिनय किया है लेकिन बदलते वक्त के साथ-साथ इन्होंने खुद को भी बदल दिया लगभग और मौजूदा दौर में रेहान खान को आप वेब सीरीज देख पाएंगे।
और सबसे खास बात तो यह है कि अब यह जो भी वेब सीरीज कर रहे हैं उन सब में रेहान लीड एक्टर के रोल में एक्टिंग कर रहे हैं हमारी ओर से इनकी उज्जवल भविष्य की कामना है।
#RehanKhan #bollywoodstars #webseries #actor #villain #Bhagalpur #kalkabhagalpur #ujagarmedia
Thankyou Vikki bhai....
ReplyDeleteInshallah
ReplyDelete