Posts

Showing posts from 2023

भागलपुर में दिखाई दिए पूर्व सांसद

Image
पूर्व केंद्रीय मंतरी सैयद शाहनवाज़ हुसैन, महापौर नगर निगम भागलपुर डॉक्टर बसुंधरा लाल,उप महापौर नगर निगम भागलपुर डॉक्टर मोo सलाहउद्दीन अहसन, संतोष साह अध्य्क्ष बीजीपी भागलपुर,प्रोफेसर एज़ाज़ अली रोज श्री रमन करण जी के साथ रिज़वान खान ने भागलपुर शहर के दक्षिणी क्षेत्र में खुले रेलवे टिकट काउंटर और रास्ते के विकास सुविधा बढ़ाने पर मालदा डिवीज़न के अधिकारीयों के साथ पर चर्चा किया

दिलकश ने किया कमाल समाज के उत्थान की दिशा में उठाया कदम

Image
नसीमा दिलकश, पिता - मों. गुलाम मुस्तफा, माता - स्व. कैसर जहाँ, पति-  एम. एम. सुल्तान, पता- मायागंज, थाना - बरारी, जिला - भागलपुर की निवासी हैं, सामाजिक कार्यकर्ता नसीमा दिलकश को  ति. माँ.भा. वि. वि. के सामाजिक विज्ञान संकाय के विषय राजनीति विज्ञान विभाग में  पी.एच.डी. की उपाधि प्राप्त हुई है ।इनके शोध का विषय " जनजातीय महिलाओं का आत्मविकास और सशक्तिकरण (गुमला जिले की पंचायत राज संस्थाओ के संदर्भ में एक अध्ययन )" है । डॉ. नसीमा दिलकश के शोध निदेशक  डॉ. चन्द्ररेश्वर प्रसाद सिंह, पूर्व विभागाध्यक्ष एवम पूर्व प्रतिकुलपति, कामेश्वर सिंह संस्कृत वि. वि. दरभंगा हैं । इनके शोध कार्य से राज्य और राष्ट्र को आदिवासी महिलाओं के लिए नीति निर्माण में सहायक सिद्ध होगा ।

अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस का हुआ आयोजन

Image
विषय: विश्व मातृ भाषा दिवस पर अरहम ट्रस्ट कि ओर से उर्दू पढ़ो उर्दू बचाओ रैली और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ अरहम ट्रस्ट कि ओर से विश्व मातृ दिवस पर आज मंगलवार 21 फरवरी 2023 को सुबह 11 बजे  उर्दू भाषा कि तरक्की और उर्दू ज़ुबान को आम लोगों तक  पहुँचाने के रॉयल पब्लिक स्कूल कबीरपुर भागलपुर बिहार में उर्दू  पढ़ाओ,उर्दू बढ़ाओ,उर्दू बचाओ जागरूकता रैली निकाली गई, रैली में बच्चों के हाथों में हैंड बिल थे, जिस में उर्दू सीखो, उर्दू पढ़ें , उर्दू बोलें, उर्दू लिखें, उर्दू सिखाएं के नारे लगाते चल रहे थे,उर्दू पढ़ें जागरूकता रैली अलग अलग क्षेत्र में घूमने के बाद स्कूल में आकर समाप्त हुई,रैली के बाद स्कूल में उर्दू भाषा कि तरक्की के साथ उर्दू भाषा को घर घर तक पहुंचाना और उर्दू के इतिहास पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन  किया,जिस में टोटल 10 बच्चियों ने कॉम्पीटिशन में भाग लिया, जिस में तीन को बच्चियों को ईनाम के लिए सेलेक्ट किया गया, अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिज़वान खान ने कहा कि विश्व भर में 21 फरवरी को "अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस" मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्द...

अरहम ट्रस्ट ने सड़क सुरक्षा पर स्टूडेंट के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया

Image
अरहम ट्रस्ट कि ओर से सड़क सुरक्षा पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन आज शुक्रवार 17 फरवरी 2023 को दोपहर 3 बजे रॉयल पब्लिक स्कूल रहमतबाग कबीरपुर भागलपुर में किया गया, कार्यक्रम कि अध्यक्षता अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन   रिज़वान खान ने किया जब कि मंच संचालन मुस्कान ने किया, सड़क सुरक्षा भाषण प्रतियोगिता में 22 छात्र छात्राओं ने भाग लिया सभी स्टूडेंट ने एक से बढ़ कर अपने भाषण प्रस्तुत किया, जैनब ने कहा कि आम जनता में खासतौर पर नये आयु वर्ग के लोगों में अधिक जागरुकता लाने कि ज़रूरत है,इन्हें शिक्षा, सामाजिक जागरुकता आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ा जाय,। सभी को सड़क यातायात नियमों की अच्छे से जानकारी दीं जाय,खासतौर से बच्चे और युवा लोगों को जो महत्वपूर्ण सड़क दुर्घटना के खतरे पर रहते हैं। उमर सजदा ने कहा कि आँकड़ों के अनुसार (विश्व स्वास्थ्य संगठन, 2008), में पाया गया है कि अस्पतालों में ज्यादा भर्ती होने का मामला और मृत्यु की मुख्य वजह सड़क दुर्घटना होते है, अनिशा ने कहा सड़क सुरक्षा के उपायों के प्रयोग द्वारा सड़क हादसों को हम रोक-थाम कर बचाव कर सकते हैँ  निशा ने कहा...