दिलकश ने किया कमाल समाज के उत्थान की दिशा में उठाया कदम
नसीमा दिलकश, पिता - मों. गुलाम मुस्तफा, माता - स्व. कैसर जहाँ, पति- एम. एम. सुल्तान, पता- मायागंज, थाना - बरारी, जिला - भागलपुर की निवासी हैं, सामाजिक कार्यकर्ता नसीमा दिलकश को ति. माँ.भा. वि. वि. के सामाजिक विज्ञान संकाय के विषय राजनीति विज्ञान विभाग में पी.एच.डी. की उपाधि प्राप्त हुई है ।इनके शोध का विषय "जनजातीय महिलाओं का आत्मविकास और सशक्तिकरण (गुमला जिले की पंचायत राज संस्थाओ के संदर्भ में एक अध्ययन)" है । डॉ. नसीमा दिलकश के शोध निदेशक डॉ. चन्द्ररेश्वर प्रसाद सिंह, पूर्व विभागाध्यक्ष एवम पूर्व प्रतिकुलपति, कामेश्वर सिंह संस्कृत वि. वि. दरभंगा हैं ।
इनके शोध कार्य से राज्य और राष्ट्र को आदिवासी महिलाओं के लिए नीति निर्माण में सहायक सिद्ध होगा ।
Comments
Post a Comment