पढ़े लिखे इंजीनियर ने बनवाया सड़क के बीचोंबीच ताजमहल
ये दोनों तस्वीर हमारे भागलपुर के बगल के धोरैया के गाँव बबुरा की है 😊😊
अफ़सोस इस बात का है कि ऐसे इंजीनियर कहाँ से आये के जिन्हें इतना भी पता नहीं कि रोड के बीच में बिजली का खंभा नहीं डाला जाता।।
या तो इंजीनियर विदेशी रहे होंगे या फिर यहां के प्रतिनिधि की लापरवाही रही होगी
😊😊
सोशल मीडिया के सभी साथियों से ये गुजारिश है की जब हर चीज़ की आवाज़ आप उठाते हैं तो कुछ प्रतिक्रिया इस पर भी जरूर दें
कि आखिर किनकी देखरेख में ऐसा हुआ और क्यों??
एक गुजारिश ये भी है कि पोस्ट को शेयर भी कर दें ताकि इस गाँव की इस उपलब्धि को दुनिया भी जाने
😊😊😊
Comments
Post a Comment