नहीं रहे कहलगांव के दिग्गज नेता सदानन्द सिंह

कहलगांव से नौ बार विधायक रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता सदानंद सिंह नहीं रहे।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

सदानंद सिंह 2000 से 2005 तक बिहार विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वह 1990 से 1993 तक जिला कांग्रेस कमेटी, भागलपुर के अध्यक्ष भी रहे थे। वह बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष भी रहे।
सदानंद सिंह करीब 10 साल से कांग्रेस विधायक दल के नेता भी रहे। सदानंद सिंह बिहार सरकार में सिंचाई और ऊर्जा राज्यमंत्री रह चुके हैं। यह दिग्गज नेता अपने समय मे इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के भी काफी करीबी थे।
उनकी राजनीतिक विरासत बड़े पुत्र इंजीनियर शुभानंद मुकेश ने संभाली है।

"कामरान हाशमी"

Comments

Popular posts from this blog

अंजुमन बाग व बहार, बरहपुरा में डा० मो० परवेज के नाम पचास खतूत पुस्तक का लोकार्पण

भागलपुर के उर्दू साहित्य प्रेमियों को बहुत याद आएंगे शादाब रज़ी

कैसे बने इज़हार अली से एस कुमार