आइए स्वागत है आपका लूट नगर स्मार्ट सिटी में।

ये कोई माल या दुकान नही।
ये है स्मार्ट सिटी भागलपुर का सरकारी स्कूल।
जहां पढ़ाई होती है जिसमे बच्चों को सिखाया जाता है आस पास साफ सफाई पर ध्यान देने की।

मगर यहां की संवेदनहीन प्रशासन और विभाग को देखिए स्कूल के के पास ही ट्रांसफार्मर लगा दिया है। और तो और कचरा का ढेर भी यही पर रखा गया है।
आप इसी बात से समझ सकते है कि सुशासन सरकार और उनके अफसर कितने संवेदनहीन है।।।

ये स्कूल कहाँ है? ये आप शहरवासी बताएं।


Comments

  1. पुरा भागलपुर ही कचरों अरे नाली के पानी से पटा पड़ा है। कोई आश्चर्य नहीं कि भागलपुर नगर निगम एक निकम्मों का अड्डा मात्र है जो पब्लिक के पैसे को कानूनन लूट रहे हैं।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

अंजुमन बाग व बहार, बरहपुरा में डा० मो० परवेज के नाम पचास खतूत पुस्तक का लोकार्पण

भागलपुर के उर्दू साहित्य प्रेमियों को बहुत याद आएंगे शादाब रज़ी

कैसे बने इज़हार अली से एस कुमार