Posts

Showing posts from July, 2021

उज्जवला योजना का लाभ ले।।।

Image
सबका साथ सबका विकास।।। केंद्र सरकार के द्वारा चलाया जा रहा  उज्जवला योजना सफल हुआ

हाल सबौर महाविद्यालय का

Image
सबौर महाविद्यालय में वर्षा का पानी महाविद्यालय प्रांगण में भर गया है जिससे छात्र छात्राओं को पठन-पाठन में दिक्कत हो रही है आने जाने में असुविधा हो रही है अतः भागलपुर प्रशासन को चाहिए कि पानी के जलजमाव को तुरंत ही हटाया जाए इस बाबत छात्र राजद के सबौर प्रखंड अध्यक्ष सुधीर यादव ने कहा कि अगर विश्विद्यालय प्रशासन ने कॉलेज को जलजमाव से मुक्त नहीं किया तो एक बड़ा आंदोलन किया जा सकता है।

कानून सिर्फ और सिर्फ आम जनता के लिए।।।

Image
आप सोचेंगे इस गाड़ी की फ़ोटो क्यों पोस्ट कर रहे है।।। ये गाड़ी भागलपुर समाहरणालय में चलती है।।। शायद सरकारी गाड़ी है।।। सवाल ये है कि नम्बर से तो लगता है ये गाड़ी 15 साल पुरानी है।।। तो फिर कैसे ये खुले आम सरकारी विभाग में चल रही है।।। जबकि 15साल पुरानी गाड़ी को नही चलाने का नियम है।।।  क्या ये सब नियम आम पब्लिक के लिए है।।। क्या ट्रैफिक नियम आम जनता के लिए है।।।

लूट नगर में आपका स्वागत है।।।

Image
शहर में पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढे को भरने के लिए नरक निगम के द्वारा लगाए गए संवेदक के किये गए कार्य के गुणवत्ता के लिए जिम्मेदार कोई माय बाप है भी या नही।।। संवेदक द्वारा मिट्टी युक्त बालू और गिट्टी डालने की बात सामने आ रही है और जैसे तैसे खानापूर्ति कर रातों रात रोड ढालने का काम किया जा रहा है ताकि कोई देखने वाला न हो।।। न कोई पतलकार कैमरा लिए घूमते दिख रहे है।।।

विधायक जी पर कानून कब शिकंजा कसेगा?

Image
ये हैं सुशासन बाबू के नचनिया दबंग नेता जो कभी कहते हैं कि पैखाना लगा था और भूख भी सो बैरिकेडिंग तोड़ दिए, तो कभी स्टेज पर नचनिया संग ठुमके लगाते रहते हैं कभी किसी विधायक को ही धमकी देने लगते हैं।  और तो और अब हद करते हुए मन्दिर जा पहुंचे। जैसे सावन सिर्फ इनके लिए है और बाकी के लिए सावन नहीं है। यहां मन्दिर मस्जिद चर्च गुरुद्वारा सब बन्द है लेकिन साहेब को अपनी पड़ी है।

सुशासन बाबू का विकास

Image
सुशासन बाबू का दावा है जितना विकास उनके 15 सालों में हुआ उतना विकास पिछले 60 सालों में नही हुआ है पूरे बिहार राज्य में।।। खैर सुशासन बाबू अभी बाढ़ पीड़ित इलाकों का हवाई दौरा करने में व्यस्त है।।। वहां भी तो विकास हुआ है 15 सालों में।।। तभी तो हर घर नल हर घर जल पहुँचा रहा हर साल बाढ़ के रूप में।।।

उप मुख्यमंत्री के आने से भागलपुर को क्या मिला?

कल भागलपुर के आसमान में पोस्टरबाजी के कारण तापमान गर्म रहा। कहीं फलना, तो कहीं चिलना, तो कहीं ढिमका पोस्टर में मुस्कुरा मुस्कुरा के डिप्टी सीएम के सत्कार में लगे रहे।  हद तो तब हो गया जब सब गुलदस्ता गैंग के सदस्य की तरह कार्य करने लगे। डिप्टी सीएम को शहर की समस्या को दिखलाना था तो लोग अपने अपने गुलदस्ते दिखाने लगे तो कोई गिफ्ट थमाने लगा। इतने से गुजारा नहीं हुआ तो लोग उनके साथ सेल्फी लेने में जुट गये।  कोई ई तक नहीं बोला कि शहर में एगो भोलानाथ स्विमिंग पूल भी है जिसको देखभाल की जरूरत है, एनएच 80 में पाउडर फैक्ट्री लगी है उस फैक्ट्री पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है।  बस सब अपने चेहरे को फेयर एंड लवली क्रीम की जगह चाटुकारिता क्रीम से चमकाते रहे। डिप्टी सीएम साहब का समय हुआ और निकल लिए कई वादे करते हुए। हमने कल भी कहा था कि वादे पूरे कभी नहीं होते। हर पुराने वादे को नए वादे से नया कर दिया जाता है।  वैसे गजब बात रहा। कि भागलपुर के हर चौक पर पोस्टर में लोग दिखते रहे जो शहर के लिए कभी कोई योगदान न दिए। बल्कि खुद को बनाने में भरपूर योगदान लेते आये हैं शहर से। बाकी बात कभ...

तारीख पे तारीख, जलजमाव समस्या जस की तस

Image
एक ज़माने से सुनते आ रहे हैं कि जलजमाव की समस्या दूर होगी। नरक निगम को नगर निगम बना देंगे। निगम की जनता को स्वर्ग का एहसास दिलाएंगे लेकिन अब तक नरक निगम को सुधारा न गया। जलजमाव की समस्या जस की तस है। हां फीता काटना रुका नहीं, नारियल भी फोड़ा जाता है लेकिन नारियल फोड़ने के बाद फिर समस्या उत्पन्न हो जाती।  ज्ञात हो कि जैन धर्मशाला, नाथनगर में भी नाला निर्माण को लेकर टेंट पंडाल लगाकर नाले निर्माण को हरी झंडी दिखाई गई लेकिन फिर काम की गति रुक गई। ऐसा प्रतीत हो रहा कि बीरबल ने खिचड़ी बनाने को हांडी चढ़ाई है।  अरसे से उदघाटन बाबू बात ही कर रहे हैं, कर कुछ न पा रहे।

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने माना, स्मार्ट सिटी के नाम पर हुआ नहीं कोई काम

Image
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भागलपुर आये। आते ही वादों का सिलसिला चालू हो गया। वैसे वादे तो वादे हैं वादों का क्या। पहले सुशासन बाबू के हाफ पैंट वाले दोस्त जब डिप्टी सीएम बने थे तब से लेकर अब तक और मोदी जी के पीएम बनने से लेकर अब तक भागलपुर को बस कागज पर स्मार्ट बनाया गया है।  अब हमारे बीच नयके डिप्टी सीएम हैं तारकिशोर प्रसाद जी। चलिए उन्होंने ये तो मान लिया कि भागलपुर स्मार्ट नहीं बन सका। दूसरे नज़रिए से देखिए तो उन्होंने अपने ही पार्टी के नेताओं को आइना भी दिखा दिया। जितना मीडिया और सरकार हवाई जुमले फेंकने में आस्था रखती है उतना शायद ही धरातल पर कुछ हुआ हो।  खैर, हम तो यही उम्मीद करते हैं कि पहले वालों की तरह आप भी बस हवा हवाई न रह जाएं। भागलपुर अब तक स्मार्ट नहीं बन सका। आशा है अब तो आप कुछ करें ताकि सच मे स्मार्ट सिटी और कल के भागलपुर का सपना पूर्ण हो।  वैसे एक बात तो हम भी जानते हैं, होना कुछ नहीं है बस कमीशन का खेल चलता रहेगा। कुछ हो जाये तो बढ़िया रहेगा। 

पुलिस बालू बालू खेल रही, खनन विभाग आराम फरमा रहा

Image
देख तमाशा बालू के खेल का ------------------------------------- भागलपुर के हबीबपुर चौक पर ट्रैक्टर पर खुलेआम बिक रही है बालू।  क्या खनन विभाग और पुलिस प्रशासन इससे अनभिज्ञ है ???  क्या इनके पास घाट का चालान है ??? क्या यहां सरकारी दर पर बालू बिक रही है ???  क्या इन ट्रैक्टर वालों को माफिया या पुलिस का संरक्षण प्राप्त है ???  इस चौक से हबीबपुर थाना की दूरी महज 500 मीटर है।  ऐसे कई सवाल हैं जिसका हल निकालना चाहिए। कामरान हाशमी

ऑक्सीजन लो या 2 करोड़ नौकरी।।।

Image
सरकार का दावा है ऑक्सीजन की कमी से देश मे मौत नही हुई है।।। ठीक उसी तरह जिस तरह सरककर 2 करोड़ नौकरी हर साल दे रही है।।। ठीक उसी तरह जिस तरह सुशासन बाबू ने 19 लाख नौकरी देने का वादा किया था।।।

नरक मार्ग बन चुका सबौर एनएच 80

Image
सबौर एन एच 80 काफी दिन से सरदर्द बना हुआ है। न तो अब तक सरकार की ओर से पहल हुई और न ही जिला प्रशासन ने कोई खास एक्शन लिया है। आये दिन इस मार्ग पे जाम की समस्या बनी रहती है। अगर आप सबौर प्रखंड जाने की सोचते हैं तो भी आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। गर्मी में धूल परेशान करती है तो बारिश में कीचड़ सनी सड़क में आप गिर भी सकते हैं। आज भी एक ट्रक ममलखा के पास ओवरटेक करने के क्रम में गिर गया। ट्रक ओवर लोड भी था।  ममलखा के पूर्व उपमुखिया प्रपुन प्रताप यादव ने कहा कि विभाग की दुधारू गाय बन गई है एनएच 80।  जनमानस की कोई खबर लेने वाला नहीं। जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। समय लेकर सबौर से भागलपुर और भागलपुर से सबौर आना जाना पड़ता है। जल्दी में कोई काम नहीं बनता इस सड़क से होकर आने जाने वालों का। कहलगांव जाने की तो सोचना भी गुनाह है। प्रश्न तो ये उठता है कि देश में और राज्य में एक ही गठबंधन की सरकार है। तो फिर विकास कहाँ लटक गया है? या सरकारें चाहती ही नहीं कि इस क्षेत्र का विकास हो। संवाददाता सबौर

कोविड वैक्सीन और भ्रम

Image
वैक्सीन... आप डायरिया का इंजेक्शन लेते हैं तो डायरिया का प्रकोप खत्म होने लगता है। आप किसी भी बीमारी में इंजेक्शन लेते हैं तो इंजेक्शन काम करने लगता है।  फिर कोरोना की कैसी वैक्सीन है जो लेने के बाद भी कोरोना से बचाने में सक्षम नहीं है। आपने हर बीमारी में इंजेक्शन लगवाया ही होगा। बच्चों को पोलियो ड्राप पिलवाया भी होगा। क्या कभी सर्टिफिकेट की ज़रूरत पड़ी? नहीं। फिर कोरोना वैक्सीन लेने पर सर्टिफिकेट की क्या ज़रूरत? ठीक है अफवाह फैलता रहता है लेकिन सरकार क्लियर भी तो नहीं करती कुछ।  अच्छा एक खास बात... हर वैक्सीन में ये लिखा रहता कि कौन कौन सा केमिकल प्रयोग हुआ है उस वैक्सीन में। क्या कोरोना वैक्सीन की शीशी पे लिखा है कि उसमें कौन कौन सा केमिकल प्रयोग किया गया है?

तो कट जाएंगे सैंडिस कम्पाउंड के कई पेड़ स्मार्टनेस के नाम पर

Image
भागलपुर के सैंडिस कम्पाउंड का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इस लिए यहां के पेड़ों को स्मार्ट सिटी कम्पनी काट डालेगी। एक ओर जहां राज्य सरकार कहती है कि पर्यावरण सुरक्षा आवश्यक है वहीं दूसरी ओर पेड़ काट कर सौंदर्यीकरण करना किस तरह से पर्यावरण सुरक्षा किया जा रहा ये समझ से परे है।  हमने बचपन से सैंडिस में बड़े बड़े पेड़ों को देखा है। उन पेड़ों को पकड़ कर हम सबने खेला ही है। कुछ दिन बाद वो पेड़ काट दिए जाएंगे। 

बैलगाड़ी पे बैठ कर डीज़ल पेट्रोल रसोई गैस महंगाई का विरोध

Image
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर रिकॉर्ड तोड़ महंगाई के विरुद्ध भागलपुर राजद के सभी कार्यकर्त्ताओं के द्वारा स्टेशन चौक से लेकर समाहरणालय तक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया।

राजद ने मोदी, अमित शाह, नीतीश का पुतला दहन किया।।

Image
केंद्र सरकार द्वारा डीज़ल पेट्रोल रसोई गैस और महंगाई मुद्दे को लेकर राजद द्वारा प्रतिरोध मार्च जगदीशपुर प्रखंड से होते हुए मखना चौक तक किया गया। साइकिल, ठेला, इत्यादि से लोगों से सवारी कर के नारे लगाते हुए झंडे बैनर सहित केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जम कर निंदा की । राजद के जगदीशपुर प्रखंड अध्यक्ष गुलाम शब्बीर उर्फ पप्पू के दिशा निर्देश में मखना चौक पर प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नाथनगर विधायक अली अशरफ सिद्दीकी ने कहा कि देश की जनता महंगाई से त्रस्त है। केंद्र सरकार डीजल पेट्रोल का मूल्य बढ़ा कर आम जनता पर बोझ डाल रही है। पहले यूपीए काल मे 5 से 10 पैसे की बढ़ोतरी पर हंगामा करने वाली सरकार रोज डीजल पेट्रोल के दाम में वृद्धि कर रही है। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री भी डीजल पेट्रोल के दाम में राज्य की जनता का भार बढ़ा रहे हैं। आसपास के राज्यों में बिहार की तुलना में डीजल पेट्रोल की कीमत कम है। विधायक ने कहा कि अगर केंद्र सरकार समय पर न चेती तो राष्ट्रव्यापी उग्र आंदोलन किया जाएगा, चक्का जाम किया जाएगा।...