नरक मार्ग बन चुका सबौर एनएच 80

सबौर एन एच 80 काफी दिन से सरदर्द बना हुआ है। न तो अब तक सरकार की ओर से पहल हुई और न ही जिला प्रशासन ने कोई खास एक्शन लिया है। आये दिन इस मार्ग पे जाम की समस्या बनी रहती है। अगर आप सबौर प्रखंड जाने की सोचते हैं तो भी आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
गर्मी में धूल परेशान करती है तो बारिश में कीचड़ सनी सड़क में आप गिर भी सकते हैं। आज भी एक ट्रक ममलखा के पास ओवरटेक करने के क्रम में गिर गया। ट्रक ओवर लोड भी था। 
ममलखा के पूर्व उपमुखिया प्रपुन प्रताप यादव ने कहा कि विभाग की दुधारू गाय बन गई है एनएच 80। 
जनमानस की कोई खबर लेने वाला नहीं। जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। समय लेकर सबौर से भागलपुर और भागलपुर से सबौर आना जाना पड़ता है। जल्दी में कोई काम नहीं बनता इस सड़क से होकर आने जाने वालों का। कहलगांव जाने की तो सोचना भी गुनाह है।
प्रश्न तो ये उठता है कि देश में और राज्य में एक ही गठबंधन की सरकार है। तो फिर विकास कहाँ लटक गया है? या सरकारें चाहती ही नहीं कि इस क्षेत्र का विकास हो।

संवाददाता सबौर

Comments

Popular posts from this blog

अंजुमन बाग व बहार, बरहपुरा में डा० मो० परवेज के नाम पचास खतूत पुस्तक का लोकार्पण

भागलपुर के उर्दू साहित्य प्रेमियों को बहुत याद आएंगे शादाब रज़ी

कैसे बने इज़हार अली से एस कुमार