तो कट जाएंगे सैंडिस कम्पाउंड के कई पेड़ स्मार्टनेस के नाम पर

भागलपुर के सैंडिस कम्पाउंड का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इस लिए यहां के पेड़ों को स्मार्ट सिटी कम्पनी काट डालेगी। एक ओर जहां राज्य सरकार कहती है कि पर्यावरण सुरक्षा आवश्यक है वहीं दूसरी ओर पेड़ काट कर सौंदर्यीकरण करना किस तरह से पर्यावरण सुरक्षा किया जा रहा ये समझ से परे है। 

हमने बचपन से सैंडिस में बड़े बड़े पेड़ों को देखा है। उन पेड़ों को पकड़ कर हम सबने खेला ही है। कुछ दिन बाद वो पेड़ काट दिए जाएंगे। 

Comments

  1. Soundariyakaran se jada awashyak hai van ka sanrakshan

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

अंजुमन बाग व बहार, बरहपुरा में डा० मो० परवेज के नाम पचास खतूत पुस्तक का लोकार्पण

भागलपुर के उर्दू साहित्य प्रेमियों को बहुत याद आएंगे शादाब रज़ी

कैसे बने इज़हार अली से एस कुमार