तो कट जाएंगे सैंडिस कम्पाउंड के कई पेड़ स्मार्टनेस के नाम पर
भागलपुर के सैंडिस कम्पाउंड का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इस लिए यहां के पेड़ों को स्मार्ट सिटी कम्पनी काट डालेगी। एक ओर जहां राज्य सरकार कहती है कि पर्यावरण सुरक्षा आवश्यक है वहीं दूसरी ओर पेड़ काट कर सौंदर्यीकरण करना किस तरह से पर्यावरण सुरक्षा किया जा रहा ये समझ से परे है।
Soundariyakaran se jada awashyak hai van ka sanrakshan
ReplyDelete