राजद ने मोदी, अमित शाह, नीतीश का पुतला दहन किया।।

केंद्र सरकार द्वारा डीज़ल पेट्रोल रसोई गैस और महंगाई मुद्दे को लेकर राजद द्वारा प्रतिरोध मार्च जगदीशपुर प्रखंड से होते हुए मखना चौक तक किया गया। साइकिल, ठेला, इत्यादि से लोगों से सवारी कर के नारे लगाते हुए झंडे बैनर सहित केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जम कर निंदा की । राजद के जगदीशपुर प्रखंड अध्यक्ष गुलाम शब्बीर उर्फ पप्पू के दिशा निर्देश में मखना चौक पर प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नाथनगर विधायक अली अशरफ सिद्दीकी ने कहा कि देश की जनता महंगाई से त्रस्त है। केंद्र सरकार डीजल पेट्रोल का मूल्य बढ़ा कर आम जनता पर बोझ डाल रही है। पहले यूपीए काल मे 5 से 10 पैसे की बढ़ोतरी पर हंगामा करने वाली सरकार रोज डीजल पेट्रोल के दाम में वृद्धि कर रही है। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री भी डीजल पेट्रोल के दाम में राज्य की जनता का भार बढ़ा रहे हैं। आसपास के राज्यों में बिहार की तुलना में डीजल पेट्रोल की कीमत कम है। विधायक ने कहा कि अगर केंद्र सरकार समय पर न चेती तो राष्ट्रव्यापी उग्र आंदोलन किया जाएगा, चक्का जाम किया जाएगा।  इस अवसर पे राजद के जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर प्रसाद यादव, प्रदेश सचिव डॉ तिरुपति नाथ यादव, अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव मरगुबुल हसन, जिला प्रधान महासचिव विश्वजीत कुशवाहा, जिला सचिव मो० कौसर, प्रखंड महासचिव अरविंद यादव, राजद नेता अफजल हुसैन, राजद जिला मीडिया प्रभारी मनजीत ठाकुर, वरिष्ठ राजद नेता हुमायूं, शुभम कुमार, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष अजय भारती, राजा, कासिम, मोहम्मद फहीम,  शहबाज़ खान इत्यादि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

अंजुमन बाग व बहार, बरहपुरा में डा० मो० परवेज के नाम पचास खतूत पुस्तक का लोकार्पण

भागलपुर के उर्दू साहित्य प्रेमियों को बहुत याद आएंगे शादाब रज़ी

कैसे बने इज़हार अली से एस कुमार