विधायक जी पर कानून कब शिकंजा कसेगा?

ये हैं सुशासन बाबू के नचनिया दबंग नेता जो कभी कहते हैं कि पैखाना लगा था और भूख भी सो बैरिकेडिंग तोड़ दिए, तो कभी स्टेज पर नचनिया संग ठुमके लगाते रहते हैं कभी किसी विधायक को ही धमकी देने लगते हैं। 

और तो और अब हद करते हुए मन्दिर जा पहुंचे। जैसे सावन सिर्फ इनके लिए है और बाकी के लिए सावन नहीं है। यहां मन्दिर मस्जिद चर्च गुरुद्वारा सब बन्द है लेकिन साहेब को अपनी पड़ी है।

Comments

Popular posts from this blog

अंजुमन बाग व बहार, बरहपुरा में डा० मो० परवेज के नाम पचास खतूत पुस्तक का लोकार्पण

भागलपुर के उर्दू साहित्य प्रेमियों को बहुत याद आएंगे शादाब रज़ी

कैसे बने इज़हार अली से एस कुमार