कोविड वैक्सीन और भ्रम
आप डायरिया का इंजेक्शन लेते हैं तो डायरिया का प्रकोप खत्म होने लगता है।
आप किसी भी बीमारी में इंजेक्शन लेते हैं तो इंजेक्शन काम करने लगता है।
फिर कोरोना की कैसी वैक्सीन है जो लेने के बाद भी कोरोना से बचाने में सक्षम नहीं है।
आपने हर बीमारी में इंजेक्शन लगवाया ही होगा। बच्चों को पोलियो ड्राप पिलवाया भी होगा। क्या कभी सर्टिफिकेट की ज़रूरत पड़ी? नहीं।
फिर कोरोना वैक्सीन लेने पर सर्टिफिकेट की क्या ज़रूरत?
ठीक है अफवाह फैलता रहता है लेकिन सरकार क्लियर भी तो नहीं करती कुछ।
अच्छा एक खास बात... हर वैक्सीन में ये लिखा रहता कि कौन कौन सा केमिकल प्रयोग हुआ है उस वैक्सीन में। क्या कोरोना वैक्सीन की शीशी पे लिखा है कि उसमें कौन कौन सा केमिकल प्रयोग किया गया है?
Comments
Post a Comment