तारीख पे तारीख, जलजमाव समस्या जस की तस
एक ज़माने से सुनते आ रहे हैं कि जलजमाव की समस्या दूर होगी। नरक निगम को नगर निगम बना देंगे। निगम की जनता को स्वर्ग का एहसास दिलाएंगे लेकिन अब तक नरक निगम को सुधारा न गया। जलजमाव की समस्या जस की तस है। हां फीता काटना रुका नहीं, नारियल भी फोड़ा जाता है लेकिन नारियल फोड़ने के बाद फिर समस्या उत्पन्न हो जाती।
ज्ञात हो कि जैन धर्मशाला, नाथनगर में भी नाला निर्माण को लेकर टेंट पंडाल लगाकर नाले निर्माण को हरी झंडी दिखाई गई लेकिन फिर काम की गति रुक गई। ऐसा प्रतीत हो रहा कि बीरबल ने खिचड़ी बनाने को हांडी चढ़ाई है।
अरसे से उदघाटन बाबू बात ही कर रहे हैं, कर कुछ न पा रहे।
Comments
Post a Comment