जर्जर एनएच और बाढ़ का कहर, क्या यही है स्मार्ट सिटी?
ये कोई गली मोहल्ले की सड़क नही बल्कि मोदी जी के सपनों का शहर, भागलपुर स्मार्टसिटी का राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 80 है।
जी हां ये वही सड़क है जिसको लेकर एक नेताजी बोले रहे मैं लड़ रहा चुनाव।
ये वही सड़क है जिसको लेकर मोई जी आंसू बहाये थे भागलपुर आकर।
ये वही रोड है जो वर्तमान सांसद के घर को मुख्यालय को जोड़ता है।
जब रोड नही बना पा रहे तो देश के धरोहर विक्रमशिला विश्वविद्यालय को क्या बचा पाएंगे।
साहेब ने तो शहर को कागजी स्मार्ट बना दिया है मगर स्मार्ट सिटी को लोग देखने न आ सके इसका भी भरपूर इंतेजाम कर रखा है शहर को टापू बनाकर।
ये सड़क विक्रमशिला प्राचीन विश्वविद्यालय से स्मार्ट सिटी भागलपुर को जोड़ती है, तो इससे बेहतर की तो कल्पना नहीं की जा सकती, है न महाशय, प्रधानमंत्री जी के चुनावी वादों का भी सड़क। है न ये अमेरिका से भी बेहतर?
Comments
Post a Comment