भागलपुर में लांच हुई पानी में चलने वाली स्कूटी

भागलपुर स्मार्ट तो है ही, यहां के पार्षद तक स्मार्ट हैं। स्मार्ट भी इतने की लांच कर डाली पानी में चलने वाली स्कूटी।
गौरतलब है कि विगत कई वर्षों से शहरवासियो को एक ऐसे स्कूटी की तलाश थी जो पानी मे चल सके। इसके लिए शहर का नरक निगम तो जिम्मेदार है ही, साथ ही साथ वो लोग भी जिम्मेदार हैैं जिन्होंने उनलोगों को सिरमौर बनाया जो न काम के हैं न काज के लेकिन उनके अंदर के वैज्ञानिक ने शहर में स्कूटी को पानी मे चलने योग्य बना दिया। 
ये दुर्लभ दृश्य है वार्ड नम्बर 38, आनन्द चिकित्सालय रोड का। जी हां ये रास्ता आदर्श जलपान से होते हुए पटल बाबू रोड की ओर निकलता है।
आप भी चाहें तो अपनी स्कूटी यहां लाकर पानी मे चलाने का आनन्द ले सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

अंजुमन बाग व बहार, बरहपुरा में डा० मो० परवेज के नाम पचास खतूत पुस्तक का लोकार्पण

भागलपुर के उर्दू साहित्य प्रेमियों को बहुत याद आएंगे शादाब रज़ी

कैसे बने इज़हार अली से एस कुमार