भागलपुर में लांच हुई पानी में चलने वाली स्कूटी
भागलपुर स्मार्ट तो है ही, यहां के पार्षद तक स्मार्ट हैं। स्मार्ट भी इतने की लांच कर डाली पानी में चलने वाली स्कूटी।
गौरतलब है कि विगत कई वर्षों से शहरवासियो को एक ऐसे स्कूटी की तलाश थी जो पानी मे चल सके। इसके लिए शहर का नरक निगम तो जिम्मेदार है ही, साथ ही साथ वो लोग भी जिम्मेदार हैैं जिन्होंने उनलोगों को सिरमौर बनाया जो न काम के हैं न काज के लेकिन उनके अंदर के वैज्ञानिक ने शहर में स्कूटी को पानी मे चलने योग्य बना दिया।
Comments
Post a Comment