क्या इनपर कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन का केस दर्ज नहीं होना चाहिए?

सिर्फ जनता के लिए कोरोना प्रोटोकॉल है, वीआईपी लोगों के लिए तो टेंशन की कौनो बात ही नहीं है। देखिए न किस तरह से भीड़ जुटा रखी है। बस कोविड प्रोटोकॉल नामक शब्द बस धार्मिक अवसरों के लिए ही बना है। 
वैसे गुलदस्ता गैंग को ई प्रोटोकॉल फ्रोटोकॉल से कौनों मतलब नहीं है। तो बोलिए वीआईपी लोगों और गुलदस्ता देने वालों की जय।
आभार सन्मार्ग

Comments

Popular posts from this blog

अंजुमन बाग व बहार, बरहपुरा में डा० मो० परवेज के नाम पचास खतूत पुस्तक का लोकार्पण

भागलपुर के उर्दू साहित्य प्रेमियों को बहुत याद आएंगे शादाब रज़ी

कैसे बने इज़हार अली से एस कुमार