नीतीश कुमार की "पन बिजली परियोजना"
सुशासन राज में बाढ़ से गांव कस्बों खेतों का विकास किसी से छुपा नहीं है। कभी नीतीश जी के करीबी मित्र हाफ पैंट पहन कर बाढ़ में फ्लड फाइटिंग करने लगते हैं तो कभी नीतीश जी बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण कर जनता जनार्दन की भावनाओं से खिलवाड़ करते नज़र आते हैं।
वैसे ये जो अद्भुत दृश्य आप देख रहे हैं ये दृश्य सबौर का है। जहां बिजली का ट्रांसफार्मर जलमग्न है। और नीतीश सरकार 15 साल से अब तक बाढ़ को रोकने में निकम्मी सिद्ध हो चुकी है।
वैसे हमारा क्या है, हम तो बस बोलते रहेंगे। चाहे सरकार हमें सूली पे ही क्यों न टांग दे। जनता जनार्दन के हित मे आवाज़ उठाते रहेंगे।
जय बिहार
Comments
Post a Comment