स्मार्ट सिटी में आपका स्वागत है।।।
स्मार्ट सिटी योजना के तहत सैंडिस कंपाउंड के हो रहे काम के तहत लॉन टेनिस कोर्ट का कार्य किया गया है।।।
जिसके तहत इस खेल को खेलने वालों को सुविधाएं मिलेंगी।।।
मगर क्या सुविधा आम जनों के लिए है या फिर बड़े अफसरों या बड़े पैसे वाले लोगों के लिए है।।।
क्या आमजन अफसर की तरह फ्री में खेल पाएंगे या भारी रकम देनी पड़ेगी इसमे खेलने के लिए???
इतने पैसे खर्च कर ये बनाया जा रहा इसका रखरखाव कैसे होगा या फिर सिर्फ गुलदस्ता देकर फ़ोटो खिंचवा लेने से खानापूर्ति हो जाएगी।।।
Comments
Post a Comment