डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने माना, स्मार्ट सिटी के नाम पर हुआ नहीं कोई काम
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भागलपुर आये। आते ही वादों का सिलसिला चालू हो गया। वैसे वादे तो वादे हैं वादों का क्या। पहले सुशासन बाबू के हाफ पैंट वाले दोस्त जब डिप्टी सीएम बने थे तब से लेकर अब तक और मोदी जी के पीएम बनने से लेकर अब तक भागलपुर को बस कागज पर स्मार्ट बनाया गया है।
अब हमारे बीच नयके डिप्टी सीएम हैं तारकिशोर प्रसाद जी। चलिए उन्होंने ये तो मान लिया कि भागलपुर स्मार्ट नहीं बन सका। दूसरे नज़रिए से देखिए तो उन्होंने अपने ही पार्टी के नेताओं को आइना भी दिखा दिया। जितना मीडिया और सरकार हवाई जुमले फेंकने में आस्था रखती है उतना शायद ही धरातल पर कुछ हुआ हो।
खैर, हम तो यही उम्मीद करते हैं कि पहले वालों की तरह आप भी बस हवा हवाई न रह जाएं। भागलपुर अब तक स्मार्ट नहीं बन सका। आशा है अब तो आप कुछ करें ताकि सच मे स्मार्ट सिटी और कल के भागलपुर का सपना पूर्ण हो।
वैसे एक बात तो हम भी जानते हैं, होना कुछ नहीं है बस कमीशन का खेल चलता रहेगा। कुछ हो जाये तो बढ़िया रहेगा।
खुलेगी पोल होगा हिसाब किताब कामों का, क्योंकि यहां काम कम और योजनाओं का शिलान्यास ज्यादा होता है और पैसों का अंधाधुंध बंदरबांट होता है और धरातल पर काम का शायद ही असर दिखे।
ReplyDelete