उप मुख्यमंत्री के आने से भागलपुर को क्या मिला?

कल भागलपुर के आसमान में पोस्टरबाजी के कारण तापमान गर्म रहा। कहीं फलना, तो कहीं चिलना, तो कहीं ढिमका पोस्टर में मुस्कुरा मुस्कुरा के डिप्टी सीएम के सत्कार में लगे रहे। 

हद तो तब हो गया जब सब गुलदस्ता गैंग के सदस्य की तरह कार्य करने लगे। डिप्टी सीएम को शहर की समस्या को दिखलाना था तो लोग अपने अपने गुलदस्ते दिखाने लगे तो कोई गिफ्ट थमाने लगा। इतने से गुजारा नहीं हुआ तो लोग उनके साथ सेल्फी लेने में जुट गये। 

कोई ई तक नहीं बोला कि शहर में एगो भोलानाथ स्विमिंग पूल भी है जिसको देखभाल की जरूरत है, एनएच 80 में पाउडर फैक्ट्री लगी है उस फैक्ट्री पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। 

बस सब अपने चेहरे को फेयर एंड लवली क्रीम की जगह चाटुकारिता क्रीम से चमकाते रहे। डिप्टी सीएम साहब का समय हुआ और निकल लिए कई वादे करते हुए। हमने कल भी कहा था कि वादे पूरे कभी नहीं होते। हर पुराने वादे को नए वादे से नया कर दिया जाता है। 

वैसे गजब बात रहा। कि भागलपुर के हर चौक पर पोस्टर में लोग दिखते रहे जो शहर के लिए कभी कोई योगदान न दिए। बल्कि खुद को बनाने में भरपूर योगदान लेते आये हैं शहर से।

बाकी बात कभी और।

एडमिन
कल का भागलपुर

Comments

  1. जब शहर और क्षेत्र के लोगों को चाहे वह आमदार हो या कोई और उनको अपने क्षेत्र की परेशानीयो का अहसास ही नहीं है तो कोई क्योंकर आपके लिए अपना बहुमूल्य समय बर्बाद करे।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

अंजुमन बाग व बहार, बरहपुरा में डा० मो० परवेज के नाम पचास खतूत पुस्तक का लोकार्पण

भागलपुर के उर्दू साहित्य प्रेमियों को बहुत याद आएंगे शादाब रज़ी

कैसे बने इज़हार अली से एस कुमार